Truth of Life Quotes in Hindi |
दोस्तों इस आर्टिकल में आज आप लोगों के साथ शेयर करने वाला
हूँ, बहुत ही अच्छे-अच्छे Truth of Life Quotes in Hindi जो हमारे Life से Related है और सत्य पर आधारित है, इन सभी कोट्स को बहुत ही रिसर्च के बाद लिखा गया है जो हमारे जीवन के वास्तविकता को दर्शाते हैं। आप लोगों को पढ़ने में आसानी हो इसलिए सभी कोट्स को बॉक्स में रखा गया है और इमेज भी दिया गया।
अगर आपको Truth of Life Quotes अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों,
रिश्तेदारों, चाहने वालों को शेयर भी कर सकते हैं और फेसबुक व्हाट्सएप
पर स्टेटस भी लगा सकते हैं तो ज्यादा समय न लेते हुए चलिए शुरू करते
हैं:-
Truth of Life Quotes in Hindi
मुश्किलों में आना Part of Life है,
और उनमे से हँसकर बाहर आना Art of Life है।
दूरियां तो पहले ही आ चुकी थी, इस जमाने में पर कोरोना ने आकर इल्जाम अपने सर पर ले लिया..।
इंसान की अच्छाई पर सब चुप रहते हैं लेकिन चर्चा उसकी बुराई पर हो तो गूंगे भी बोल उठते हैं।।
माना की वक्त सत्ता रहा है ,मगर कैसे जीना है वो भी तो बता रहा
है।
अपना हिस्सा कभी मांग कर देखो सारे रिश्ते बेनकाब हो जाएंगे
और अपना हिस्सा छोड़ कर देखो सारे कांटे गुलाब हो जाएंगे
समय, विश्वास और सम्मान यह ऐसी पक्षी है...
उड़ जाए तो वापस नहीं आते है।
कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है;
पर रोटी की साईज़ लगभग सब घर में एक जैसी ही होती है।
कमियां तो मुझमे भी बहुत है लेकिन, मैं बेईमान नहीं।
जीवन का सत्य
कोई इंसान हमेशा एक जैसा नहीं रहता ,
वक्त हालात और लोग बदलने पर मजबुर कर देते है।
मधुर बोल बोलना जितना सरल है
इसका फल उससे ज्यादा भी सरल है।
Satya Vachan
थोड़ा सा खुद के लिए भी जी लिया करो
यह वो जमाना है जिसमें कोई नहीं कहेगा
कि आप थक गए हो आराम कर लो।
हर चीज उठाई जा सकती है सिवाय गिरे हुए सोच के
गिरगिट माहौल देखकर रंग बदलता है और इंसान मौका देख कर।।
जीवन का सबसे कठिन कार्य किसी इंसान को पहचानना
जहां कोशिश का कद बड़ा होता है
वहां नसीबो को भी झुकना पड़ता है
बुराई ढूंढने का शौक है तो शुरुआत खुद से कीजिए दूसरों से नहीं
पैसा सिर्फ लाइफ़स्टाइल बदल सकता है
दिमाग नियत और किस्मत नहीं
Truth Of life
तन की खूबसूरती तो एक भ्रम है,
सबसे खूबसूरत तो आपकी वाणी है..
जो चाहे तो दिल जीत ले या चाहे तो दिल चीर दे।
दीपक का जीवन वंदनीय है क्योंकि वह दूसरों के लिए जलता है दूसरों से
नहीं...।
जीतने के बाद तो सारी दुनिया गले लगाती है, पर जो हारने के बाद गले लगा
ले वही अपना है।।
इंसान सब कुछ कॉपी कर सकता है लेकिन किस्मत और नसीब नहीं..।
झूठ इसलिए जीत जाता है क्योंकि सच का साथ देने की औकात सबकी नहीं
होती।।
सत्य के रास्ते पर चलने में फायदा है
क्योकि इस रास्ते पर भीड़ कम मिलती है।
हम एक ऐसे समाज में रहते है, जहा सुंदरता को रंग से देखा जाता
है ,
शिक्षा को मार्क से देखा जाता है और सम्मान को पैसे देख कर दिया जाता है
पछतावे से अच्छा है, कोशिश करके फेल हो जाना
इसे भी पढ़े :-
जीवन का उद्देश्य है कि उद्देश्य भरा जीवन हो .
आलस में पड़ा व्यक्ति, क
ईश्वर में आस्था है
बदले की भावना में जीने वालों का चरित्र भी बदल जाता है।
जो व्यक्ति हज़ारों ठोकरें खाने के लिए तैयार है,
वह एक महान व्यक्ति बनने के लिए भी तैयार है
आप इकॉनामी क्लास में सफर करें या बिज़नस में;
आपका समय तो उतना ही लगेगा ।
आपका खुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालो के लिए सबसे बड़ी सजा है।
मौत जीवन का अंत करती है, रिश्ते का नहीं.
बड़े बनकर बातों को , याद रखने से क्या हासिल
कभी छोटे बनकर , बातों को भूलना भी सीखो। ।
संभल कर चलिए.ज़िन्दगी का सफर छोटा है , हँसते हँसाते काटिये, आनंद आएगा
।
आप कितने भी लम्बे क्यों न हों,
मगर आने वाले कल को आप नहीं देख सकते ।
मीठे लोगो से मैंने मिलकर जाना, कडवे लोग अकसर सच्चे होते है।
सच बोलने वाला व्यक्ति न तो आस्तिक होता है और न ही नास्तिक,वह तो हर
वक़्त वास्तविक होता है
जिस व्यक्ति के विचार महान हैं ,
उससे श्रेष्ठ व्यक्ति कोई हो नहीं सकता।
सच के रास्ते पर चलने का एक फायदा ये भी है कि
इस रास्ते पर आपको भीड़ कम मिलेगी !!
कपड़े और चेहरे हमेशा झूठ बोला करते हैं इंसान का असलियत उसका वक्त
बताता है..।
अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो और सबके साथ होते जुबान पर...।
हवा में सुनी हुई बातों पर यकीन न करें क्योंकि कान के कच्चे लोग अक्सर
अपना दोस्त खो बैठते हैं..।
जीवन का सत्य
कितना भी कर लो किसी के लिए अंत में यही सुनना पड़ेगा कि तुमने किया ही
क्या है मेरे लिए....
इंसान खुद की गलती पर अच्छा वकील बन जाता है और दूसरों की गलतियों पर
सीधा जज बन जाता है
अभिमान कहता है मुझे किसी की जरूरत नहीं है और
अनुभव कहता है मुझे मिट्टी की भी जरूरत पड़ती है..।
वह गलती सबसे बड़ी होती है,
जिसमें गलत होने का एहसास ना हो.।
कश्तियां उन्ही की डूबती है जिनके ईमान डगमगाते हैं,
जिनके दिल ❤️ में अच्छाई होती है उनके सामने मंजिल भी सर झुकाते हैं।।
सोच समझकर नाराज हुआ करो अपनों से क्योंकि आजकल मनाने का रिवाज खत्म हो
गया है..।
जरूरी नहीं कि बुरे कर्मों की वजह से ही दर्द सहने को मिलते हैं, कई बार
हद से ज्यादा अच्छा होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है।
गुस्से में कभी गलत मत बोलो मूड तो ठीक हो जाएगा, लेकिन कही हुई बात
वापस नहीं आएगी।
अगर कोई आपसे जलता है तो आपका भी कर्म बनता है कि आप उसे जला-जला कर राख
कर दें..।
आदमी छोटा हो बड़ा कोई फर्क नहीं पड़ता, पर उसकी कहानी बड़ी होनी
चाहिए।
जो व्यक्ति जीतने से पूर्व जीत और हार ने से पूर्व हार
स्वीकार कर लेता है ,
वह सदैव कष्ट ही पाता है।
वक्त कहता है मैं फिर ना आऊंगा, मुझे खुद नहीं पता तुम्हे हसाउंगा या
रुलाऊंगा।
अपने गुनाहों पर सौ परदे डालकर हर शख्स कहता है “जमाना” बड़ा ख़राब
है।
ज्यादा अपनापन दिखाने वाले लोग
एक दिन बता देते है कि वो पराये है
खोई हुई चीज़ को याद ना कर , जो मिला हैं उसे बर्बाद ना कर
दुसरो की मदत करते हुए यदि दिल में ख़ुशी हो, तो वही सेवा है बाकी सब
दिखावा है।
वक्त हालत को बदलता है और हालात इंसान को।
अपने हृदय को पवित्र रखने के लिए ,
सदैव दूसरों का उपकार करते रहें।
जितना बदल सकते थे? #बदल लिया खुद को? ..#अब जिसको तकलीफ है? #ओ अपना
रास्ता बदले ?
लोग किस्मत को दोष देते है
यह नही सोचते कि बीज हमने ही बोया है
बिना नाम के जरूर आया था
पर अब नाम किये बिना कहीं नही जाऊंगा
ये दुनिया उसी को मारती जिसकी हालातो ने मारा है।
जिस दिन आप हसी के मालिक खुद बन जाओगे उस दिन के बाद आपको कोई भी रुला
नहीं सकता।
किसी के लिए इतना भी मत गिरो ,
कि दूसरा कुचल कर चला जाए।
झूट चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो,
सच के सामने बहुत छोटा होता है !!
जीवन में वह लोग ही अधिक असफल होते हैं
जो कार्य करने से पहले अधिक सोचते हैं।
सच बोलने पर ज़्यादा कुछ तो नहीं मिलता है,
बस कुछ लोग आपके दुश्मन हो जाएंगे !
आंखों के नीचे काले घेरे बताते हैं होठों पर जो मुस्कान हैं झूठी है
रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं, नाराजगी शब्दों में होनी
चाहिए, दिल में नहीं!
ऐसे जियो जैसे तुम्हे कल मरना हो. ऐसे सीखो जैसे तुम्हे हमेशा के लिए जीना
हो।
जीवन में आने वाले दुखों को कोसो मत क्योंकि यह जब भी आता कुछ न कुछ सिखा
कर जाता है।
हमें उम्मीद है कि आपको ये Truth of Life Quotes in Hindi पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया हो तो शेयर करे और कमेंट
करे।
इसे भी पढ़े :-