दोस्तों इस दुनिया में कोई ऐसा इंसान नहीं है जिसके अंदर Emotions (भावना)
ना हो हर इंसान इमोशनल होता है, कुछ कम इमोशनल होते हैं, तो कुछ इंसान
ज्यादा इमोशनल होते है। ज्यादा भावनात्मक मनुष्य को हमेशा दर्द का सामना
करना पड़ता है, क्योंकि जरा-जरा सी बात पर उसके Emotions hurt हो जाते हैं
। अगर हमें लाइफ में कुछ बड़ा करना है तो अपने इमोशंस को हमेशा कंट्रोल में
रख कर किसी के कहे गए बात से हर्ट ना होकर चलना होगा, क्योंकि इस दुनिया
में प्रशंसा करने वालों से ज्यादा दुख देने वाले हैं ज्यादा इमोशनल व्यक्ति
दिल का बहुत साफ होता है और वह अपने चाहने वालों के प्रति हमेशा सत्य रहता
है, ऐसे लोग कभी किसी का बुरा नहीं चाहते।
दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम लेकर आए हैं आप लोगों के लिए
Emotional Quotes in Hindi जिसे पढ़ने के बाद आपको महसूस
होगा की केवल आप ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो ज्यादा इमोशनल हो इस दुनिया में
बहुत से ऐसे लोग हैं जो बहुत इमोशनल होते है:-
काश मैं तुम्हें माफ़ कर सकूँ लेकिन मेरे emotions मुझे ऐसा करने नहीं
देंगे।
वो लोग बहुत मजबूत हो जाते है, जिनके पास खोने के लिए कुछ भी नही होता।
बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो जख्म तो हर इंसान देता है
थक कर ही बैठा हूँ, हार कर नहीं… सिर्फ बाजी हाथ से निकली है, जिन्दगी
नहीं।
जो लोग अन्दर से मर जाते है, अक्सर वही लोग दूसरो को जीना सिखाते है
ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है , न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना
आया
जब आप आहत होते हैं, तो उस चोट को प्रेरणा में बदलने की कोशिश करें, न कि
हार मानने के कारण में।
आप कभी भी लोगों से उतना Love नहीं कर सकते जितना आप उन्हें Miss कर सकते
हैं।
कैसे करू भरोसा गैरों के प्यार पर अपने ही मजा लेते हैं अपनों की हार
पर
बुरा व्यक्ति कभी भी आपको वह नहीं देगा जो आप चाहते हैं, लेकिन वे वह जरूर
ले लेंगे जो वे आपसे चाहते हैं।
आपकी भावनाएं आपके विचारों की गुलाम हैं, और आप अपनी भावनाओं के
गुलाम.
जब मुसीबतें क़रीब आती है तब पता लगता है रिश्तों में क़रीबी कितनी है
दिल में आने का रास्ता तो होता है, लेकिन जाने का नहीं ! इसलिए जो भी जाता
है दिल तोड़कर जाता है।
वफादारी वो होती है, जब प्यार जुनून से ज्यादा मजबूत हो।
घर से निकला हुआ हर शख्स आवारा नहीं होता, वो तो उसके हालात उसे भटकने पर
मजबूर कर देते है।
जो लोग दर्द को समझते हैं वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते !
टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है.. क्योकि उसे टूटने का दर्द
मालूम होता है।
हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा , पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया।
इस मोहब्बत की किताब के दो ही सबक याद हुये, कुछ तुम जैसे आबाद हुये, कुछ हम
जैसे बर्बाद हुये।
मैंने आपको जाने दिया, इसका मतलब ये नहीं कि मैं यही चाहता था।
किसी से जब दिल का लगाव ज्यादा हो जाता है, तो वो उसकी कदर करना भूल जाता
है।
नींद चुराने वाले पूछते है सोते क्यों नहीं, इतनी ही फ़िक्र है तो फिर हमारे
होते क्यों नहीं..
यहाँ कौन किसी को भूलता है, बस अकड़ ही है जो रिश्ते ख़तम कर देती है।
बेबसी किसे कहते है ये पूछो उस परिंदे से, जिसका पिंजरा रखा भी तो खुले
आसमान के तले।
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें
दिल से चाहा हो !
जो अब बेदिल और बेरहम लगते हैं वो कभी न कभी बहुत ज्यादा परवाह करते
थे।
गलती न होने पर भी अपनी गलती जो मान ले आपके लिए, समझ लो उसी वक़्त की आपको
सच्चा प्यार करने वाला मिल गया।
Love Emotional Quotes in Hindi
अक्सर हम सबसे ज्यादा Emotionaly hurt अपने लव लाइफ में होते हैं, उसी को
देखते हुए हमने यहां पर Love Emotional Quotes in Hindi भी दिया है इसे
पढ़कर अपनी लाइफ से रिलेट कर पाएंगे।
मैं हमेशा डरता था उसे खोने से , उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे
छोड़कर।
मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें
कहाँ तलाश करोगे तुम मुझ जैसे एक शख्स को, जो तुम्हारे सितम भी सहे और तुम
से मोहब्बत भी करे.
जल्दी सो जाया करो दोस्तों , यूँ रातभर जागने से मोहब्बत लौट कर नहीं
आती
उसी से पूछ लो उसके इश्क की कीमत, हम तो बस उसके भरोसे पर बिक गए।
उसका वादा भी अजीब था.. कि जिन्दगी भर साथ निभायेंगे, मैंने भी ये नहीं पुछा की मोहब्बत के साथ या यादों के साथ
जहर तो मैं पी गया लेकिन तकलीफ लोगो को तब हुई जब मैं जी गया।
गलती तेरी नहीं है जो तूने मुझे धोका दिया, गलती मेरी है जो मैंने तुझे मौका
दिया।
टूट कर भी कम्बख्त धड़कता रहता है, मैंने इस दुनिया में दिल सा कोई वफादार
नहीं देखा।
मेरी वफाओ को ठुकरा देने वाले,
काश तुझे भी किसी बेवफा से प्यार हो जाये.
फ़िक्र तो तेरी आज भी करते है,
बस जिक्र करने का हक नही रहा.
टूट जायेगी तुम्हारी ज़िद की आदत उस दिन,
जब पता चलेगा की याद करने वाला अब याद बन गया.
सपने भी डरने लगे है तेरी बेवफाई से
कहते है वो आते तो है मगर किसी और के साथ
Emotional Friendship Quotes In Hindi
कई बार ऐसी परिस्थिति आती है कि हम अपने दोस्तों से किसी कारण वश दूर हो
जाते हैं फिर उनकी भी याद हमें आने लगती है जिसको देखते हुए हमने
Emotional Friendship Quotes In Hindi शेयर किया है इसे पढ़ने के बाद
आपके दिल में सुकून मिलेगा :-
ज़िन्दगी अब बदल गई है सब कुछ है पर दोस्त नहीं है।
ज़माना कैसा है ये ज़िन्दगी बताती है ,पर ज़िन्दगी जीने का तरीक़ा तुम्हे दोस्त ही सिखाता है।
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते, ना किसी की नजरो में, ना किसी के
कदमो में।
अच्छा वक़्त तो किसी के बगैर भी कट जाता है, पर बुरा वक़्त बगैर दोस्त के कभी नहीं कट पाता।
दिल टूट जाता है जब दोस्ती टूट जाती है।
दोस्त ना रहें जिंदगी में तो,
जिंदगी उन बिन अधूरी है,
अगर साथ मिले किसी सच्चे दोस्त का
तो ये जिंदगी पूरी है।
प्यार में बेवफाई मिले, तो
लोग संभल जाते है,
अगर यारी में दगाबाजी मिले तो
यार बिखर ही जाते है।
अगर झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ,
लेकिन अगर हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ।
भावनाओ पर महान लोगो के विचार
अपनी भावनाओं को संतुलित और नियंत्रित रखना जीवन के सबसे महत्वपूर्ण कार्यों
में से एक है.
हम सब अपनी भावनाओं की दया पर जीते हैं. हमारी गतिविधियाँ हमारी इच्छाओं,
विचारों और व्यवहारों को प्रभावित करती है और उसके भी ज्यादा हमारे भाग्य
को.
जब इंसान अपनी भावनाओं का शिकार होता है, तो उसका ख़ुद का स्वामी नहीं
रह जाता.
जो अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखता है, उसका उन पर ज्यादा वश चलता है, जो
ऐसा नहीं करते!
आप भावनात्मक रूप से कैसे प्रतिक्रिया करते हैं, यह हर परिस्थिति में एक
विकल्प होता है.
कला का वह कार्य, जो भावना के साथ प्रारंभ नहीं हुआ, वह कला नहीं है.
भावनात्मक वायरस उम्मीदों और कथित वास्तविकता के बीच की खाई में रहता और
पनपता है.
कुछ कोट्स का विस्तृत वर्णन
जब मुसीबतें करीब आती हैं तब पता लगता है रिश्तो में करीबी कितनी है
इस Quotes में कहा जा रहा है कि सामान्य समय पर तो सभी रिश्ते अच्छे ही होते
हैं, लेकिन जब हमारे ऊपर कोई मुसीबत आता है तो कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो
हमारे सहायता करने की बजाय हमसे दूर चले जाते हैं, बल्कि कुछ रिश्ते ऐसे होते
हैं जो अपने जी जान से हमारे लिए वह सब कुछ करते हैं जो संभव हो।
अपनी भावनाओं को संतुलित और नियंत्रित रखना जीवन की सबसे महत्वपूर्ण कार्यों में से एक है
यह विचार टी.पी चिया ने दिया है जिसमें उनका कहना है कि अपनी भावनाओं को
हमेशा नियंत्रित रखो क्योंकि आपकी भावनाएं इधर-उधर की बातों से हर्ट हो जाती
है, जिससे आप महत्वपूर्ण कार्यो को भूल जाते हैं इसलिए हमेशा अपनी भावनाओं को
संतुलित, नियंत्रित रखना अपने आप में एक बहुत महत्वपूर्ण कार्य है।
दोस्तों ऊपर दिए गए Emotional Quotes in Hindi on Love Life &
Friendship इमोशनल कोट्स इन हिंदी पढ़कर आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर
बताएं साथ ही साथ अपने दोस्तों चाहने वालों के साथ शेयर जरूर करें।