"जिनके पास इरादे होतें हैं, उनके पास बहाने नहीं हुआ करते .."
"भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना,,, जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए।"
"आज संघर्ष की चोट से डर रहे हो तो कल सफलता की ऊंचाई कैसे
संभालोगे।"
"सफल तो हमेशा वही लोग होते हैं....जो जिंदगी में बड़े से बड़े तूफ़ान को हवा का झोका समझकर उनका
रुख मोड़ देते हैं।"
"हार नहीं मानी इरादे बड़े है बंज़र है राहे पर सीधे खड़े है।"
ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं, जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं.
नशा दौलत का नहीं, कामयाबी का रखो ज़िद मोहब्बत की नहीं, मंजिल की
रखो।
जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब हैं.... पर जो है हमारे पास वो लाजवाब हैं।
सच्चे इंसान को झूठे इंसान से
अक्सर ज्यादा सफाई देनी पड़ती है।
जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार, कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे…
अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा....
अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं,
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं.
ख़ामोशी से भी नेक काम होते हैं,
मैंने देखा है पेड़ों को छाँव देते हुए.
उनका भरोसा मत करो, जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाऐ, भरोसा उनका करो जिनका ख्याल तब भी वैसा ही रहे जब आपका वक्त बदल
जाऐ।
मुश्किल राहें भी आसान हो जाती है, हर राह पर पहचान हो जाती
है, जो लोग मुस्कुरा के करते हैं सामना किश्मत भी उनकी गुलाम हो जाती है।
जहाँ दूसरे को समझाना मुश्किल हो जाये, वहाँ खुद को समझा लेना बहतर होता है.
कामयाब हर इंसान बन सकता है बस कोई चोट खाकर बिखर जाता है,
तो कोई चोट सह कर निखर जाता है।
जब कदम थक जाते हैं, तो हौसला साथ देता है, जब सब मुँह फेर लेते हैं, तो खुदा साथ देता है।
अगर तुम अपनी ~ ज़िंदगी अपने तरीके से नहीं जीओगे, तो लोग अपने तरीके तुम पर लाद देंगे !
खुद से हार गया तो बात अलग है, तकदीर के आगे झुकने वाला नहीं हूं
मुसीबतों को कहो अपनी रफ़्तार बढ़ा ले क्योंकि अब मैं रुकने वाला नहीं
हूं।
मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है, गरूर में रहोगे, तो रास्ते भी न देख पायोगे।
अगर चाहते हो कि भगवान् मिले, तो ऐसे कर्म करो जिससे दुआ मिले.
एक हारा हुआ इंसान , हारने के बाद भी स्माईल करे तो, जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।
खोटा सिक्का जो समझते थे मुझे, आज मैं उनका ध्यान तोड़ आया
हूँ, जिंदगी की राहों में सफ़र लम्बा था मेरा ,इसलिए क़दमों के निशान छोड़ आया हूँ।
कदम जो बढ़ाए हैं वो अब पीछे ना हटाना, चुम ली है राह तो अब जीत के ही
आना।
"ज़िन्दगी में उस मुकाम तक जाना है, जहां मेरा नाम सिर्फ नाम नहीं बल्कि
एक ब्रांड होगा।"
"गलती उसी इंसान से होती है,, जो काम करता है.... काम न करने वाले तो सिर्फ गलती ढूंढते फिरते हैं।"
"फर्क इससे नहीं पड़ता की आप क्या हो और कैसे दीखते हो, फर्क इससे पड़ता है
कि आप क्या कर सकते हो।"
आपको वही मिलता है जिस पर आपका फोकस होता है, तो उसी पर "फोकस करो जो
आपको चाहिए।"
जिद्दी बनना सीखो क्योंकि कोई भी इंसान एक रात में सफल नहीं होता।
Motivational Pictures for Success in Hindi
Success जिस दिन आपकी मज़बूरी बन जाएगी ना, उस दिन आपको Successful होने से
कोई रोक नहीं सकता है।
कुछ पाने के लिए कुछ करना पड़ता है, सफलता यूँ ही नहीं मिलती
मेरे दोस्त.. अपनी हाथों की लकीरों से नही हौसलों से लड़ना पड़ता है
!!
किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे तो आप सफल हो जाएंगे.
मिली है ज़िन्दगी तो कोई मकसद भी रखिये सिर्फ मोबाइल में Chatting करके
वक़्त गवाना ज़िन्दगी नहीं है।
समझनी है ज़िन्दगी तो पीछे देखो, जीनी है ज़िन्दगी तो आगे देखो.
बस शौक पूरे कर लो ज़िन्दगी में, क्यूंकि ज़िन्दगी तो खुद ही पूरी हो जाएगी।
इंसान की पहचान करनी है तो सूरत से नहीं चरित्र से करिए क्योंकि सोना
अक्सर लोहे की तिजोरिओं में ही रखा जाता है।
बस सपना देखने से सपना सच नहीं होता, पूरा करने के लिए कुछ खास करना भी पड़ता है।
अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरन्त समझ में नही आते, उन्हें पढ़ना पड़ता हैं.
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी।
Motivational Status in Hindi 2 Line
बहुत मेहनत लगती है साम्राज्य बनाने में,
पर जब बनता है तो राजा भी आप ही होते हो।
किसी और की नींव पर बना मकान जाने कब गिर जाये, उसकी ~मजबूती का भरोसा तो तब होता है जब बुनियाद में हर ईंट अपने
हाथों से रखी हो !!
कभी अपने सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ खुद को इस दुनिया में आजमाओ
दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ।
गलतियां इस बात का सुबूत हैं..कि आप प्रयास कर रहे हैं ।
चिंतन करो, चिंता नहीं, नए विचारों को जन्म दो अपने विचारों का
क़त्ल मत करो।
जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है…
सरल शब्दों में उसे कल कहते हैं।
ऊँचे ख्वाबों के लिए, दिल ♥️ की गहराई से काम करना पड़ता
है.... यूँ ही नहीं मिलती सफलता किसी को, मेहनत की आग में दिन ~ रात जलना
पड़ता है।
जिन्दगी खेलती भी उसी के साथ है, जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,दर्द सबके
एक से है, मगर हौसलें सबके अलग अलग है, कोई हताश हो के बिखर जाता है, तो
कोई संघर्ष करके निखर जाता है.
सपने देखो और उन्हें पूरा करो, आँखों में उम्मीद के ख़्वाब भरो उपनी
मंजिल खुद तय करो, इस बेदर्द दुनिया से मत डरो।
जीवन में तूफान भी आना बहुत जरुरी है, पता तो चलता है की कौन हाथ थम लेता
है और कौन छोड़ देता है
Alone Motivational Status in Hindi
अभी काँच हूँ तो चुभ रहा हूँ, जिस दिन आईना बन जाऊँगा उस दिन पूरी
दुनिया देखेगी।
जो पानी से नहाता है वो लिबास बदलता है, लेकिन जो पसीने से नहाता है वो
इतिहास बदलता है।
गलत दिशा में बढ़ रही भीड़ का हिस्सा बनने से बेहतर है सही दिशा में अकेले चले।
जो कुछ भी था, सब कुछ खो चुका हूं मैं, करके सबका भला
अब बुरा बन चुका हूं मैं।
उम्मीद ना कर इस दुनिया में हमदर्दी की,
बड़े प्यार से जख्म देते हैं शिद्दत से चाहने वाले को
यह अच्छा है कि आप अकेले रहे बजाय इसके कि आप किसी गलत संगति में
हो।
कुछ लोग कहते है की बदल गया हूँ मैं,
उनको ये नहीं पता की संभल गया हूँ मैं,
उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है,
पर.. अब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मैं।
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी, लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ
नहीं।
ज़िन्दगी तन्हा है वीरान हैं, बस ये ही तो मेरी एक पहचान हैं।
जमाने की नजर मेँ थोड़ा सा अकड कर चलना सीख ले ऐ दोस्त, मोम जैसा दिल
लेकर फिरोगे तो, लोग जलाते ही रहेँगे.
Love Motivational Status in Hindi
ज़रा-ज़रा सी बात पर तकरार करने लगा है, लगता है वो शख्स मुझसे
बेइंतेहा प्यार करने लगा है।
तुम बिलकुल चाँद की तरह ही हो, नूर भी गुरुर भी और उतनी ही दूर
भी😌
दुनिया एक तरफ और तू एक तरफ क्योंकि, तू मेरी परी है और ये दुनिया
बोहोत बुरी है।
मैंने खुद को तुमसे जोड़ दिया, और बाकी सब किस्मत के हाथ छोड़
दिया
ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है…पर सिर्फ तब तक जब तक मैं तेरा और तूँ
सिर्फ मेरी है
मैं खुद से कभी हारा नहीं फिर दूसरों की क्या औकात जो मुझे हरा
सके।
रिश्ते भले ही कम ही बनाओ लेकिन दिल से निभाओ, क्योंकि आज कल इंसान
अच्छाई के चक्कर में अच्छे खो देते है।
तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है! खुशबू बता देती है कि कौन सा फूल
है।”
लोगों को भरपूर सम्मान दीजिए, इसलिए नहीं कि ये उनका अधिकार है बल्कि
इसलिए की आपमें संस्कार है।
आप जिस नज़र से इस दुनिया को देखेंगें आपको दुनिया वैसी ही दिखाई
देगी
ज्ञान में पूंजी लगाने से सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है।
i know you write articles perfect way like motivation Status in Marathi
ReplyDelete