Golden Thought #1
अच्छे कर्म ही लोगो को दूसरो से अलग और मुल्यवान बनाते है ।
Golden Thought #2
अगर किसी इंसान को अच्छे से समझना चाहते हो तो उसे बोलने दो क्योंकि हर
इंसान की सच्चाई उसकी जुबान के पीछे छिपी हुई है।
Golden Thought #3
अच्छी बाते पढ़ने की आदत हो तो अच्छी बाते करने की आदत अपने आप बन जाती है
।
Golden Thought #4
बातें छोटी और काम बड़े करने चाहिए, क्योंकि दुनिया सुनती नही मगर देख सब
लेती हैं
Golden Thought #5
ईश्वर ने हर किसी को अनोखा बनाया है, दूसरे की तरह बनने की कोशिश मे समय बर्बाद
मत करो
Golden Thought #6
लोगों की सुनने मे लापरवाह रहिए और कर्म करने मे सतर्क रहिए
Golden Thought #7
मंजिल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है… मगर तसल्ली ये है कि कदम मेरे साथ
हैं
Golden Thought #8
जिंदगी का असली मजा तो नादान लोग लेते हैं, ज्यादा होशियार तो हमेशा उलझे
रहते हैं।
Golden Thought #9
बात करने का मजा उन लोगो के साथ आता है, जिनके साथ कुछ बोलने से पहले कुछ
सोचना ना पड़े।
Golden Thought #10
संभाल कर रखी गयी चीज और ध्यान से सुनी हुई बात कभी न कभी काम आ ही जाती
है।
जिस दिन हम ये समझ जायेंगे कि सामने वाला गलत नहीं है सिर्फ उसकी सोच हमसे
अलग है, उस दिन जीवन के सभी दुःख समाप्त हो जायेंगे।
Golden Thought #12
जिस तरह लौहे का जंग लोहे को नष्ट कर देता हैं, उसी तरह इंसान की गलत सोच,
इंसान को अपंग बना देती हैं।
Golden Thought #13
इंसान धन बर्बाद करने से केवल निर्धन होता है और समय बर्बाद करने से सब कुछ
खोता हैं।
Golden Thought #14
सीढियाँ उनके लिए बनी होती है जिनको छत पर जाना होता है, आसमान पर हो जिनकी
नजर उन्हें तो रास्ता खुद बनाना है
Golden Thought #15
सबकुछ किस्मत के सहारे नहीं मिलता कुछ चीजें सिर्फ हुनर ही दिला सकता है
Read also:-
Golden Thought #16
अच्छे विचार और अच्छे कर्म ही आपको दुसरो से अलग पहचान और इज्जत देते है
।
Golden Thought #17
जिसके मन का भाव सच्चा होता है, उसका हर काम अच्छा होता है।
Golden Thought #18
दूर से हमें सफलता के सभी रास्ते बंद नजर आते है, क्योकि सफलता के रास्ते
तभी खुलते है जब हम उनके बिलकुल पास पहुँच जाते है।
Golden Thought #19
जिस तरह की आपकी संगती होगी उसी तरह के विचारो का वातावरण आपके समझ बन
जायेगा ।
Golden Thought #20
दरिया” बनकर किसी को डुबाना बहुत आसान है, “जरिया” बनकर कोई किसी को बचाए तो
बात बने।
Golden Thought #21
प्रेम एक ऐसा बंधन होता है जिसमें दुख पहले को होता है और आंखों से आंसू
दूसरे के निकलते हैं।
Golden Thought #22
ढूँढना है तो ख्याल रखने वाले ढूंढों, आपको इस्तेमाल करने वाले तो खुद ही आप
को ढूंढ लेंगे।
Golden Thought #23
वो जो अपना भविष्य आनंदमय बनाना चाहता है उसे अपना वर्तमान नहीं बर्वाद करना
चाहिए.
Golden Thought #24
दुनिया को समझने से पहले खुद को मजबूत कर लो, नहीं तो ये दुनिया कुचल के रख
देगी आपके होंसलो को।
Golden Thought #25
जीवन में अच्छे जरूर बने पर साबित करने की कोशिश कभी ना करे ।
हमेशा ध्यान में रखिये की आपका सफल होने का संकल्प किसी भी और संकल्प से
महत्वपूर्ण है ।
Golden Thought #27
अपने आदर्शो का पालन करना ही मेरे जीवन का एकमान उद्देश्य है ।
Golden Thought #28
आपका भविष्य सुनहरा तभी बन सकता है जब आप अपना बेस्ट देने के लिए पूर्ण रूप
से तैयार है।
Golden Thought #29
अपनी जिंदगी को सवारना चाहता हूँ, इसलिए में इस फरेबी दुनिया से नाता नहीं
रखता।
Golden Thought #30
हर दिन की शुरुआत सकारात्मक सोच और आभारी दिल से करें।
Golden Thought #31
एक व्यक्ति हमेशा अपने गुणों से ऊपर उठता है, कोई भी व्यक्ति ऊँचे स्थान
पर बैठने से ऊंचा नहीं उठता है
Golden Thought #32
एक सच्चा इंसान कभी किसी से नफरत नहीं कर सकता
Golden Thought #33
हमारा हर सपना पूरा हो सकता है, अगर हमारे पास उन्हें पाने का
साहस और जुनून हो
Golden Thought #34
सीखने की कोई आयु नहीं होती, इसलिए हर प्रतिदिन कुछ नया
सीखते रहें
Golden Thought #35
आशा और विश्वास का एक छोटा सा बीज खुशी के विशाल फलों
से बेहतर और मजबूत है
Read also