20+ Special Quotes And Thought In Hindi | स्पेशल कोट्स हिंदी में


special quotes in hindi


इंसान के कपड़े साफ़ हों या ना हों, लेकिन नियत साफ़ होनी चाहिए 


जो गिरने से डरते हैं, वो कभी उड़ान नहीं भर सकतें।


भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है| अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता


अमीर बनने के लिए सफल बनना जरुरी है, परन्तु सफल बनने के लिए अमीर बनना जरुरी नहीं हैं।


Special Quotes In Hindi


आप किसी और के लिए Special हों या ना हों, लेकिन आपको खुद के लिए Special जरुर होना चाहिए। 


आपकी किस्मत सिर्फ आपके हाथों में है, क्योंकि किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती है बोलने से नहीं


किसी को इतना ज्यादा महत्व मत दीजिये कि उसकी नजरों में आप अपना पूरा महत्व हीं खो दें। 


जीवन कितना लंबा हो, ये हमारे हाथ मे नही है, लेकिन जीवन कैसा हो, ये हमारे हाथ मे है।

Special Quotes In Hindi


special thoughts in hindi


कुछ लोग हर मौके को Special बना लेते हैं, और ऐसे लोगों को हर कोई पसंद करता है। 


कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है, ये वक्त है साहब बदलता जरूर हैं।


रात जितना भी गहरा होते जाता है, सवेरा उतना ही करीब आते जाता है। 


हर छोटे प्रयास भविष्य में बड़े परिवर्तन की ओर ले जाते हैं।


Special Status In Hindi


अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है


खुदा ना करे की आपके चेहरे से आपकी मुस्कान छीन जाये, युही मुस्कुराते रहे आप ताकि आपका हर दिन special बन जाये।

Special Thoughts In Hindi

इंसान के कपड़े साफ़ हों या ना हों लेकिन नियत साफ़ होनी चाहिए 


 मेरी गलती में छिपा है मेरा इंसान होना, वो जो गलती न करे, कोई फरिश्ता होगा।


Special Quotes In Hindi


कामयाबी आपसे कुछ नहीं मांगता, कामयाबी सिर्फ आपसे वक्त मानता है।


जीवन का एक सीधा सा फंडा है आप जितना पढ़ोगे उतना ही उपर उठोगे।


कदर करनी है तो अभी जीते जी करो वर्ना मौत के बाद तो नफरत करने वाले भी रो देते है।


उजाला सबको पसंद है, लेकिन अंधेरा किसी को पसंद नहीं होता सफलता सब चाहता है, लेकिन असफलता कोई नहीं जानता चाहता।


एक छोटी सी चींटी आपके पैर को काट सकती है पर आप उसके पैर को नहीं काट सकते… इसलिए जीवन में किसी को छोटा ना समझें..वह जो कर सकता है, शायद आप ना कर पायें !


Akhil Kumar

मेरा नाम है अखिल कुमार मै इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। मुझे कोट्स पढ़ना और लिखना बहुत अच्छा लगता है। मैंने इस वेबसाइट की शुरुआत अच्छे-अच्छे कोट्स शेयर करने के लिए की है। जिससे यूजर को अच्छा कोट्स पढ़ने को मिल सके। www.motivationalquotesguru.com पर सप्ताह में 2 आर्टिकल पब्लिश की जाती है, और हमेशा कोट्स को अपडेट भी किया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post