Sacchi Baatein #1
आदमी अपने जन्म से नहीं, अपने कर्मों से महान होता है।
Sacchi Baatein #2
जैसे जैसे उम्र गुज़रती हैं, एहसास होने लगता हैं, माँ बाप हर चीज़ के
बारे में सही कहते थे।
Sacchi Baatein #3
गुस्से के वक्त थोड़ा रुक जाने से और गलती के वक्त थोड़ा झुक जाने से,
जिंदगी और आसान हो जाती है।
Sacchi Baatein #4
भरोसा जितना कीमती होता हैं, धोखा उतना ही महंगा हो जाता
हैं।
Sachi Bate (सच्ची बातें)
Sacchi Baatein #5
ज़िंदगी मीठी बनाने के लिए अक्सर सही वक्त पर कड़वी घूंट पीनी जरूरी
होती है।
Sacchi Baatein #6
Sacchi Baatein #8
केवल उन्हीं का जीवन, जीवन है जो दूसरों के लिए जीते हैं, अन्य सब
तो जीवित होने से अधिक मृत हैं।
Sacchi Baatein #12
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए, पर वक़्त बीत रहा है,
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए।
Sacchi Baatein #13
इंसान की समझ बस इतनी है कि उसे जानवर कहो तो वह नाराज हो जाता
है और शेर कहो तो खुश हो जाता है।
Sacchi Baatein #14
Sacchi Baatein #16
ये मत सोचो की प्यार और लगाव एक ही चीज है, दोनों एक दूसरे के
दुश्मन हैं, ये लगाव ही है जो प्यार को खत्म कर देता
है।
Sacchi Baatein #20
किसी के छाव के नीचे खड़े रहने से खुद की छाव निर्माण नही होती,
खुद की छाव बनाने के लिए कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ता
है।
Sacchi Baatein #24
कुंए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है; तो भरकर बाहर आती है,
जीवन का भी यही गणित है; जो झुकता है वह प्राप्त करता
है।
Sacchi Baatein #28
खूबसूरत चेहरा भी बूढ़ा हो जाता है, ताकतवर जिस्म एक दिन ढल जाता
है पद और ओहदा भी एक दिन समाप्त हो जाते है..लेकिन एक अच्छा इंसान
हमेशा अच्छा इंसान ही रहता है।
Sacchi Baatein #29
विश्वास को खरीदा या बेचा नहीं जा सकता है इसे सिर्फ कमाया जा
सकता है।
Sacchi Baatein #30
Sacchi Baatein #32
कोई भी व्यक्ति हमारा मित्र या शत्रु बनकर संसार में नहीं आता,
हमारा व्यवहार और शब्द ही लोगों को मित्र और शत्रु बनाता है।
Sacchi Baatein #33
जब-जब हम चुप रहकर सब बर्दाश्त कर लेते है, तब तो दुनिया को
अच्छे लगते है, एक बार सच्चाई बयां कर दो, तब सबसे बुरे लगने
लगते है।
Sacchi Baatein #34
Sacchi Baatein #36
मत झुको किसे के सामने इतना भी की वो आपको तोड़ दे और मत आकड़ो
इतना भी की खुद ही टूट जाओ।
Sacchi Baatein #40
बाहर की चुनौतियों की वजह से नहीं अपने अंदर की कमजोरियों की वजह
से हारता है इंसान ....
Sacchi Baatein #41
कसौटीयाँ आपको प्रबल बनाती है दुर्बल नहीं।
Sacchi Baatein #42
चंद लम्हें अपने और अपनों के साथ गुजार ले क्या पता फिर मौका
मिले या ना मिले !
Sacchi Baatein #43
सभी लोग मरते हैं पर वास्तव में सभी लोग जीते नहीं
हैं।
Sacchi Baatein #44
अगर कोई आपसे उम्मीद करता है तो ये उसकी मजबूरी नही आपसे लगाव और
विश्वास है।
Sacchi Baatein #45
इंसान खुद की गलती पर अच्छा वकील बनता है और दुसरो की गलती पर
सीधा जज बन जाता है।
Sacchi Baatein #46
आजकल लोग समझते कम समझाते ज्यादा है तभी तो मामले सुलझते कम
उलझते ज्यादा है।
Sacchi Baatein #47
किसी को क्या बुरा समझना बुरे तो हम है जो सबको अच्छा समज
बैठे .....
Sacchi Baatein #48
जैसा आप सोचते हो वैसे हम नहीं है और जैसे हम हैं वैसा आप सोच भी
नहीं सकते।
Sacchi Baatein #49
खुद पर भरोसा करने का हुनर सिख लो सहारे कितने भी सच्चे हो एक
दिन साथ छोड़ ही आते है ....
Sacchi Baatein #50
जहा अपनी कदर नहीं होती वहा जाना बंद कर दो चाहे किसी का घर
हो या किसी का दिल.....
इसे भी पढ़े :-