खुद की उलझने सुलझाने में लगे है, फुर्सत में करेंगे हिसाब तुमसे ए -
ज़िंदगी
तलाश मे किसी और का क्यों करूँ साहेब मे खुद को खुद मे, ढूंढती हू परिंदों
की तरह।
जिंदगी एक आइना है, ये तभी मुस्कुराएगी जब हम मुस्कुरायेंगे।
जिंदगी जब भी लगा की तुझे पढ़ लिया, तूने अपना एक पन्ना और खोल
दिया।
Life Shayari
ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी है दोस्तों इंसान पल भर में याद बन
जाता है।
ज़िन्दगी में मित्र और चित्र अगर दिल से बनाओगे, तो उनके रंग ज़रूर
निखर कर आएंगे।
ज़िन्दगी जीने के लिए नज़रो की नहीं नज़ारो की ज़रूरत होती
है।
जिंदगी के पथ पर जिसने असफलता से सीखा है सफलता की ऊंचाइयों
को बस उसी ने जीता है।
बुरे वक़्त ने सिखाया है बीतने से पहले कई बार हारना पड़ता है
जितने से पहले।
ये दुनिया अपनी ही दीवानी है, इस ज़िंदगी की इतनी सी कहानी
है।
अपनी ज़िन्दगी को अक्सर वही लोग बदलते हैं, जिन्हें दुनिया कुछ
करने के काबिल नहीं समझती।
कुछ यूँ अपने आप से मिलने का तरीका ढूंढ रहे है। इस ज़िंदगी से
दूर जाने का बहाना ढूंढ रहे है।
जिंदगी संवारने को तो जिंदगी पड़ी है, पहले वो लम्हा तो सवार
लू जहाँ जिंदगी खडी है।
जब तक जिंदगी में असत्य और छल का साथ है तब तक जिंदगी में निराशा
व दर्द का ही वास है।
लाइफ शायरी
हमें अपनी ज़िन्दगी में अक्सर वही चीज़े पसंद आती हैं जिनका मिलना
बहुत मुश्किल होता है।
उस इंसान से कभी झूठ मत बोलिए, जिसे आपके झूठ पर भी विश्वास
हो।
इतना आसान नहीं होता जीवन का किरदार निभा पाना इंसान को
बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने के लिए।
नाराज़गी कभी वहाँ मत रखिये जहाँ आपको बताना पड़े कि आप नाराज़
हो।
जिंदगी के सफर में जो सबसे खास थे जिंदगी ने बताया वो दोस्त
नहीं आस्तीन के सांप थे।
उन्हें नही देखने चाहिए ख़्वाब मोहब्बत के, जिनके सर पर घर की
जिमेदारियाँ हो।
तुम्हारी यादों से है मेरी ज़िन्दगी में रौनक इसलिए अपनी नहीं
तुम्हारी ज़िन्दगी की दुआ करते हैं।
जिंदगी की सच्चाई है जिद है तो जीत है और डर है तो हार
है।
कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता है पर कोई निखर जाता है तो कोई
बिखर जाता है।
जब कोई आपकी क़दर न करें तब आपका उसकी ज़िन्दगी से दूर चले जाना
बेहतर है।
ज़िन्दगी से शिकवे तो सभी को हैं मगर जो मौज से जीना जानते हैं
वो शिकायतें नहीं करते।
बात तो सिर्फ जज़्बातो की होती है वरना मोहब्बत तो सात फेरों के
बाद भी नहीं होती।
ज़िन्दगी में रिश्ते ख़राब होने की एक वजह ये भी है कि लोग ज़रा सा
झुकना पसंद नहीं करते।
बेवजह हम परेशान थे उनके लिए, जिनको हमसे ही परेशानियां
थी।
ज़िन्दगी भी बहुत हसीन है, कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ मे खुश रहता है, ज़िन्दगी उसी के
आगे सिर झुकाती है।
जो दिल में शिकवा और ज़बान पर शिकायत कर रखते हैं वो हर रिश्ता
निभाने का दम रखते हैं।
लोग कहते हैं वक़्त सब कुछ भुला देता है लेकिन सच तो यह है कि
इंसान की फिदरत है सब कुछ भुला देने की।
कभी अपनों को पराया तो परायो को अपना बनाती है ना जाने ऐसा
हुनर जिंदगी कहां से लाती है।
जिंदगी वो है जब आप सफलता पाने में व्यस्त होते
हैं।
अपनी ज़िन्दगी ऐसे जियो कि अगर कोई आपकी बुराई करें तो लोग उस पर
विश्वास न करें।
Best Life Shayari
जिंदगी कितनी बड़ी टीचर है प्यार धोखा अनुभव
सब कुछ सिखाती है।
तू अपनी तलाश में निकल, अगर, मगर, किन्तु, परन्तु में, करोड़ों
लोग जी रहे है यहाँ ....
ज़िन्दगी में एक पार्टनर का होना ज़रूरी है वरना दिल की बात
स्टेटस पर लिखनी पड़ती है।
यहाँ लोग अपनी गलती नहीं मानते किसी को अपना कैसे
मानेंगे।
बुरी आदतें वक़्त पर न बदली जाए तो वो आदतें आपका वक़्त बदल
देंगी।
कहते है ज़िन्दगी का आखरी ठिकाना ईश्वर का घर है कुछ नेकियाँ
इखट्टा करले ऐ मुसाफिर किसी के घर खाली हाथ नहीं जाया
करते।
ज़िन्दगी बड़ी अजीब होती है कभी हार तो कभी जीत होती है !
तमन्ना रखो समुन्द्र की गहराई छूने की किनारो पर तो बस ज़िन्दगी
की शुरुआत होती है।
ज़िन्दगी तो सभी के लिए एक जैसी है फ़र्क सिर्फ इतना है कि कोई दिल
से जी रहा है तो कोई दिल रखने के लिए जी रहा है।
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी, सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ
कुछ, मिला कुछ।
किसी के आने या जाने से ज़िन्दगी नहीं रूकती बस जीने का अंदाज़
बदल जाता है।
जितने दिन ज़िन्दगी को आपने खुलकर जी लिया वही दिन आपके हैं
बाक़ी दिन तो कैलेंडर की तारीखें हैं।
Sad Life Sayari In Hindi
जीवन बांसुरी की तरह है जिसमे बाधाओं रूपी कितने भी छेद
क्यूँ न हो लेकिन जिसको उसे बजाना आ गया उसे जीवन जीना आ
गया।
क्या लिखूँ मैं अपनी ज़िन्दगी के बारे में दोस्तों वो
लोग ही बिछड़ गए जो कभी ज़िन्दगी हुआ करते थे।
अपनी ज़िन्दगी में हर किसी को अहमियत दीजिये क्योंकि
जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे और जो बुरे होंगे वो सबक़
देंगे।
ज़िन्दगी हमें बस एक ही बार मिलती है अगर सही से
जी जाये तो एक ही बार काफ़ी है।
कुछ मिनट में ज़िन्दगी नहीं बदलती लेकिन मिनट
में सोचकर लिया हुआ फैसला पूरी ज़िन्दगी बदल देता
है इसलिए फैसलों को अहमियत दीजिए।
जब तक यह जान पाते है कि ज़िन्दगी क्या है तब
तक यह आधी ख़त्म हो चुकी होती है।
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है और आसान
करने के लिए समझना पड़ता है।
ज़िन्दगी की असली उड़ान अभी बाक़ी है ज़िन्दगी के
कई इम्तिहान अभी बाक़ी हैं अभी तो नापी है मुट्ठी
भर ज़मीं हमने अभी तो सारा आसमान बाक़ी
है।
गलती नीम की नहीं कि वो कड़वा है खुदगर्जी जीभ
की है कि उसे मीठा पसंद है
जिंदगी और उम्र में फर्क होता है उम्र तो
सबकी होती है लेकिन जिंदगी उसी की होती है
जो इसे अपनों के साथ जीता है।
भाई भाई करते हैं देवता समान मां-बाप का
बंटवारा जिंदगी ऐसा समय तूने क्यों
लाया।
आहिस्ता चल ऐ जिंदगी कुछ कर्ज चुकाने बाकी हैं,
कुछ के दर्द मिटाने बाकी हैं, कुछ फ़र्ज़ निभाने
बाकी हैं।
तू और भी इम्तिहान ले ये जिंदगी, हमारे हौसलो
की स्याही अब भी बाकी है।
आईना देख के समझने की कोशिश कर रहा हूँ, आज
मैं अपने आप को जानने की कोशिश कर रहा हूँ,
ज़िंदगी यूँ कांच की तरह तोड़ कर तबाह कर ली,
आज टूटे हुए टुकड़ो को समटने की कोशिश कर रहा
हूँ।