30+ Success Thoughts In Hindi | सक्सेस थॉट हिंदी में

Success Thoughts In Hindi


Success की सबसे खास बात है की, वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है। 


जिस काम में काम करने की हद पार ना फिर वो काम किसी काम का नहीं। 


Success Thoughts In Hindi


सही करने की हिम्मत उसी में आती है जो गलती करने से नहीं डरते है।


सफलता तक पहुंचने के लिए असफलता के Road से गुजरनी पड़ेगी। 

Success Thoughts In Hindi


Success Thoughts In Hindi
 

मुझे पता है, मुझे तब तक कोई हरा नही सकेगा जब तक में अपने आप से नही हार जाता। 


खून और पसीने से लिखना पड़ता है सफलता की किताब।


Success Thoughts In Hindi
 

जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।


ऐसे काम करो जिससे लोगों को लगे कि आपको जीतने की आदत है। 


Success Thoughts In Hindi
 

कुछ इस कदर चलो, कि लोग तुम्हारे निशानों पर चलना शुरू कर दें। 


कामयाब लोग खुद बोलने से ज्यादा दुसरो को सुनना पसंद करते है। 


मुझमें और किस्मत हर बार बस यही जंग रही, मैं उसके फैसलों से तंग और वो मेरे हौसलों से दंग रही। 


सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते। 


Success Thoughts In Hindi
 

रास्ते का मज़ा लो मंज़िल का नहीं, मंज़िल तुम्हारा पता खुद ले लेगी।


सीढीयों कि जरूरत उन्हें है, जिन्हें छत तक जाना है, मेरी मंजील तो आसमान है, रास्ता भी खुद ही बनाना है।


जो अपनी गलतियों से सीखता है वह  सफल होता है। 


ऊपर उठना है तो गिरने का भय मिटाना होगा। 


Success Thoughts In Hindi


माना के आज बड़ी तकलीफे है, पर कल कामयाबी भी बड़ी होगी।


जो आज में काम करता है, वही आगे राज करता है। 


आंखों, में नींद बहुत है पर सोना नहीं है, यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है। 


जो सचमें कुछ पाना चाहता है, वो उसे पाने के लिए आखरी दम तक लढता रहेगा। 

सक्सेस थॉट हिंदी में 


Success Thought In Hindi
 

जो अपने मकशद के साथ सौदा नहीं करते है, वो मंज़िल पर ही नज़र आते है। 


लक्ष्य प्रबल हो तो मंज़िल घुटने टेक देती है। 


शिकायतों से घर नहीं चलते, उम्र चाहे जो भी हो कमाना पड़ता है।


Winner वो होता है, जो बार बार हारने के बाद एक और बार प्रयास करता है।  


Success Thought In Hindi
 

अँधेरे से मत ड़रो, सितारे अँधेरे में ही चमकते हैं। 


ख्वाबों को पूरा करने के लिए, ख्यालों से बाहर आना पड़ता है। 


मिली है अगर ज़िंदगी तो मिसाल बनकर दिखाईये, वरना इतिहास के पन्ने आजकल रिश्वत देकर भी छपते है। 


जिंदगी में कभी न हार मानने वाले व्यक्ति को हराना मुश्किल है।


Success Thoughts In Hindi
 

अपने सपनो को सफल बनाने के लिए बातों से नही, रातों से लड़ना पड़ता है। 


जो कच्चे मकानों में जन्म लेते हैं वहीं ऊंची मिनारों को जन्म देते हैं। 


जो मेहनत पे भरोसा करते हैं वो किस्मत की बात कभी नही करते। 


सम्भव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है असम्भव से भी आगे निकल जाना।


अपने अस्तित्व और हक के लिए जरूर लड़े चाहे आप कितने ही कमजोर क्यों ना हो। 


अगर आपको कुछ बड़ा करना है, तो बड़े लोगो की तरह सोचो। 


Akhil Kumar

मेरा नाम है अखिल कुमार मै इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। मुझे कोट्स पढ़ना और लिखना बहुत अच्छा लगता है। मैंने इस वेबसाइट की शुरुआत अच्छे-अच्छे कोट्स शेयर करने के लिए की है। जिससे यूजर को अच्छा कोट्स पढ़ने को मिल सके। www.motivationalquotesguru.com पर सप्ताह में 2 आर्टिकल पब्लिश की जाती है, और हमेशा कोट्स को अपडेट भी किया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post