30+ Motivational Shayari For Students | स्टूडेंट शायरी (2024)

Motivational Shayari For Students


शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है, जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं। 


अच्छे लोग और अच्छी किताबें तुरंत समझ में नहीं आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है।


Motivational Shayari For Students
 

प्रश्न पूछना और उसका जवाब जानने की चेष्टा करना, एक विद्यार्थी का खास लक्षण है। 


ना कभी भागे और न ही कभी रुके, बस हमेशा चलते रहें।

Motivational Shayari For Students


Motivational Shayari For Students
 

सफलता इतनी आसानी से नहीं मिलती है इसके लिए कई रातो को बिना सोये पढ़ना पड़ता है। 


सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है, सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए, और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत। 


Motivational Shayari For Students
 

जिससे किसी को उम्मीद नहीं होती, अक्सर वही लोग कमाल करते हैं। 


मेहनत इतनी खामोशी से करो कि, कामयाबी शोर मचा दे। 


Motivational Shayari For Students
 

ज्ञान एक ऐसा निवेश है जिसका मुनाफ़ा हमारी जीवन के अंत तक भी मिलता रहता है। 


जमाना मेरी मंजिल की राह में कांटे बिछाता रहा और मैं अपने जीत की तरफ कदम बढ़ाता रहा। 


अगर निगाहे हो मंज़िल पर और कदम हो राहो पर ऐसी कोई राह नही जो मंज़िल तक ना जाती हो।


कामयाबी इरादे बदलने से नहीं, बल्कि तरीके बदलने से आती है। 

Student Shayari 


Student Shayari
 

किसी को साबित करने के लिए नहीं खुद को बेहतर बनाने के लिए पढ़ो। 


जहां तक रास्ता दिख रहा है वहां तक तो चलो, आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद दिखने लग जाएगा। 


नहीं चल पायेगा वो एक पग भी, भले बैसाखियाँ सोने की दे दो, सहारे की जिसे आदत पड़ी हो, उसे हिम्मत खड़े होने की दे दो। 


जब तुम सो रहे होते हो तो कोई न कोई पढ़ रहा होगा जब वो तुमसे मिलेगा वो तुमसे आगे निकल जायेगा। 


Student Shayari


हौसले बुलंद रखो मंज़िल मिल ही जाएगी काँटों पर चलने वालों को फूलों की राह मिलेगी। 


अगर उड़ने का शौक रखते हो, तो फिर गिरने से क्यों डरते हो। 


छोटे मन में सपने बड़े होते हैं, पूरे करने के इरादे कड़े होते हैं। 


अगर ज़िन्दगी में कुछ बड़ा करना तो, एक बात हमेशा याद रखना, प्यार,इश्क़,मोहब्बत से, हमेशा दूर ही रहना।


Student Shayari
 

विचारों को पढ़कर के बदलाव नहीं आता है, विचारों पर चलकर बदलाव आता है। 


ऐ मंजिल तुझे हासिल करके रहूंगा, अभी मैं चल रहा हूं पर ठहरा नही हूं। 


अपने जीवन को इतना रोशन करो कि कोई आपका परिचय देते हुए गर्व महसूस करें। 


तीन चीजों को बदलो, बहानों को कोशिश में, आलस को निश्चय में और समस्याओं को मौक़ों में। 

Shayari For Students 


Shayari For Students


एक ना एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंज़िल ठोकरे ज़हर तो नहीं जो खा कर मर जाऊंगा। 


ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं, अभी तो सफ़र का इरादा किया है, ना हारूँगा हौंसला उम्र भर, ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।


कभी भी उन बातों से और परिस्थितियों से निराश मत हुओ, जो आप के हाथों में नहीं है।


तकदीरें बदल जाती हैं, जब ज़िन्दगी का कोई मकसद हो, वर्ना ज़िन्दगी कट ही जाती है तकदीर को इल्ज़ाम देते देते।


Shayari For Students


ना किसी से ईर्ष्या ना किसी से कोई होड़ मेरी अपनी मंजीले मेरी अपनी दौड़।


जिंदगी में कभी हार न मानने वाले व्यक्ति को हराना बहुत मुश्किल है। 


सीढ़ी की आसानी तुम्हे मुबारक हो मैंने अपनी दम पर मंज़िल पाई है। 


Akhil Kumar

मेरा नाम है अखिल कुमार मै इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। मुझे कोट्स पढ़ना और लिखना बहुत अच्छा लगता है। मैंने इस वेबसाइट की शुरुआत अच्छे-अच्छे कोट्स शेयर करने के लिए की है। जिससे यूजर को अच्छा कोट्स पढ़ने को मिल सके। www.motivationalquotesguru.com पर सप्ताह में 2 आर्टिकल पब्लिश की जाती है, और हमेशा कोट्स को अपडेट भी किया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post