खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है, कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे
नहीं जाते।
तकलीफ ये नहीं कि तुम्हें अज़ीज़ कोई और है, दर्द तब हुआ जब हम नजरंदाज
किए गए।
दिखा भी ना सके, छुपा भी ना सके, जिससे थी हमें मुहब्बत उसे बता भी ना
सके।
उदास ना होना अगर मुलाक़ात ना हो, ख़फ़ा ना होना अगर आपसे बात ना
हो, खुदा करे ज़िन्दगी खुशियों से सजे आपकी, भुला लेना उस वक़्त जब
आपकी दिन से रात ना हो।
Sad Love Shayari
मोहब्बत इतनी बुरी भी नहीं, जितना मैंने सुना था, दर्द मोहब्बत
नहीं देती दर्द मोहब्बत करने वाले देते हैं।
ज़हर देता है कोई कोई दवा देता है, जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा
देता है।
इन ग़म की गलियों में, कब तक ये दर्द हमें तड़पाएगा, इन रस्तों पे
चलते-चलते, हमदर्द कोई मिल जाएगा।
सैड लव शायरी
ना कर तू इतनी कोशिशे, मेरे दर्द को समझने की, पहले इश्क़ कर, फिर
ज़ख्म खा, फिर लिख दवा मेरे दर्द की।
अधूरे आशिक के बाद ही लोग पुरे शायर बनते है।
हाल में मिला था मुझसे, हाल तक ना पूछा मुझसे, और फिर हम उनसे
पूछते तो क्या पूछते।
तुम क्या लगा पाओगे अंदाज़ मेरी तबाही का, तुमने देखा कहाँ
है, मुझको शाम के बाद।
तेरे प्यार मै मदहोश हो कर, मै जमाने से भी लड़ पड़ा, प्यार हमारा
सच्चा था झूठा नहीं था, जमाने को बताने मै चल पड़ा।
Sad Love Shayari In Hindi
वक्त बहुत कुछ छीन लेती है खैर मैं तो किसी का आशिक
था।
कैसे समझू मैं उनकी नाराज़गी को भला, उन्होंने खामोश रह कर
हमें सताना सीख लिया है।
मतलबी होना हमने भी सीख लिया है, भुला देंगे आपको भी थोड़ा
सब्र तो रखिये।
तेरी लत मुझे एक दिन में ऐसी लगी कि सालों के रिश्ते मैं भूल
गयी।
लोगों के नियत तो इबादत में भी साफ़ नहीं होते, मैं मुहब्बत में
कुछ ज्यादा ही उम्मीद कर रहा था।
अब तो शब्दों में भी जिक्र नहीं होता Iउसका जिसके लिए सारे
शब्द बोले थे।
ये आंखें तेरी सब बयां कर रही, सिवाय तेरी बेवफ़ाई
के....
तुम मिलती ही नहीं हमसे और कौन मिलेगा हमसे ...
आजकल मैं अपनी हर गज़ल का मशवरा तुम्हारी तस्वीर से लेता
हूँ।
तू कहती है न कि तेरे होने से फ़िज़ाओ में रंगत है, अब मेरे न
होने से उनका क्या हाल है?
जब से इश्क़ का मतलब समझ आया है, तब से हम सिर्फ अपने आप से ही
इश्क़ करते है।
प्यार और ईमान में फ़र्क इतना है कि प्यार धोखा देता है और ईमान
दगा।
ज़िन्दा हूँ और ज़िन्दगी को जी रहा हूँ मैं, एक तेरी कमी खल रही
है मुझे।
इसे भी पढ़े :-