30+ Manzil Shayari | मंजिल शायरी हिंदी में

Manzil Shayari


मंजिल तो मौत है सफर का मज़ा लो। 


मंजिलों से गुमराह भी कर देते है कुछ लोग, हर किसी से रास्ता पुछना अच्छा नहीं होता। 


Manzil Shayari
 

मुश्किलें जरूर है, मगर ठहरा नहीं हूँ मैं, मंजिल से जरा कह दो, अभी पहुँचा नहीं हूँ मैं। 


किसी की सलाह से रास्ते जरूर मिलते है, पर मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती हैं। 

Manzil Shayari 


Manzil Shayari
 

ऐ मंजिल तुझे हासिल करके रहूंगा, अभी मैं चल रहा हूं पर ठहरा नही हूं। 


धैर्य रखिये सब ठीक होगा, बस युही मेहनत करते रहिये आपका हर लक्ष्य पूरा होगा। 


Manzil Shayari
 

सोचने से कहां मिलते है, तमन्नाओ के शहर चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए। 


संघर्ष मे इंसान अकेला होता है, सफलता मे दुनिया उसके साथ होती है। 


Manzil Shayari
 

जिसकी कांटों में भी चलने की जिद्द होती है, इस जमाने में उसी की तरक्की होती है। 


कठिन रास्तो पर चलकर ही तू मंजिल को पाएगा जमाने को सक्सेस की नई कहानी बताएगा। 


Manzil Shayari
 

सफलता उसी इंसान को मिलती है, जो हर परिस्थिति में लड़ना जानता है।


नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते है, इम्तिहान भी उनके जबरजस्त होते है।


Manzil Shayari
 

बुरा वक्त नही बुरे हालात होते है, दिल साफ रखो तो खुदा भी पास होता है।


उठो जितना ऊपर उठना है पर पैर जमीन पर टिकाए रखना। 

मंजिल शायरी


मंजिल शायरी


जीत उसी को मिलेगी जो जीतने का दम रखता है फिर जमाना कुछ भी कहे क्या फर्क पड़ता है। 


एक सूरज था कि तारो के घराने से उठाए आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा। 


मंजिल शायरी
 

क्या सफलता पाओगे अगर रहते हो निर्भर गैरों पर मंजिल तो उसके कदमों चूमती हैं जो चलता सिर्फ अपने पैरों पर। 


सपने वह नही है जो हम नींद मे देखते है, सपने वह है जो हमारी नींद उड़ाते है। 


मंजिल शायरी
 

ज़िंदगी के रास्ते कटीले ही होते है, कदम आपको ही फौलादी रखने होंगे मंजिल पाने के लिए। 


मंजिल आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर मिल जाये तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर। 


जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है जिंदगी के कई इंतिहान अभी बाकी है। 


किसी ने आँखो मे धूल क्या झोकी पहले से बेहतर दिखने लगा। 


Manzil Shayari
 

इंसान गमो में इतना अँधा हो जाता है ,कि उसे आस पास बिखरी खुशिया दिखाई ही नहीं देती। 


चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा.. या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा। 


बढ़ के तूफ़ान को आग़ोश में ले ले अपनी डूबने वाले तेरे हाथ से साहिल तो गया। 


रख हौसला वो मंज़र भी आएगा, प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा। 

Manzil Shayari In Hindi

 

Manzil Shayari In Hindi
 

खुशियों की धुन में जो मगन रहता है ,उसे गमो का शोर मचाना सुनाई नहीं देता।


अफ़सोस करने से बढ़िया है, कम से कम एक बार कोशिश करना। 


सपना पूरा करना हैं, तो तपना पड़ेगा हर दिन हर रात खुद को खुद से लड़ना पड़ेगा। 


ज़िंदगी हैरान करेगी ज़िंदगी परेशान करेगी , आज खाली है ज़िंदगी तो कल देखना खुशियों से भरेगी। 


Manzil Shayari In Hindi


अगर उचाईयो तक जाना है , तो मेहनत को अपना बनाना पड़ेगा।


माना यु हताश होकर चलना थोड़ा भारी रहेगा सफ़र जरी है तो भाई संघर्ष भी जारी रहेगा।  


न जाने कैसे परखता है मुझे मेरा खुदा इम्तेहान भी लेता है और मुझे Fail होने भी नहीं देता। 


जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते, जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते, उनके ही सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते। 


Akhil Kumar

मेरा नाम है अखिल कुमार मै इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। मुझे कोट्स पढ़ना और लिखना बहुत अच्छा लगता है। मैंने इस वेबसाइट की शुरुआत अच्छे-अच्छे कोट्स शेयर करने के लिए की है। जिससे यूजर को अच्छा कोट्स पढ़ने को मिल सके। www.motivationalquotesguru.com पर सप्ताह में 2 आर्टिकल पब्लिश की जाती है, और हमेशा कोट्स को अपडेट भी किया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post